Cold Coffee Recipe in Hindi - कोल्ड कॉफी बनाने की विधि
Cold Coffee Recipe in Hindi कोल्ड कॉफी बनाने की विधि आज हम आपके लिए कोल्ड कॉफी रेसिपी लाए हैं। गर्मी के दिनों में कोल्ड काफी की डिमांड बढ़ जाती है। यह बेहद कूल होती है और बॉडी को एनर्जी से भर देती है। इसीलिए लोग आजकल अक्सर एक दूसरे से कोल्ड कॉफी बनाने का तरीका पूछते रहते हैं। तो फिर सोच क्या रहे हैं, आप भी कोल्ड कॉफी बनाने की विधि नोट करें और आज ही इसे ट्राई करें। हम उम्मीद करते हैं कि कॉफी बनाने का यह आसान सी रेसिपी आपको पसंद आएगी। Servings: 3 person Prep time: 10min Cook time: 15min Difficulty: Easy Cold Coffee Recipe in Hindi:- आवश्यक सामग्री : Cold Coffee Ingredients कॉफी पाउडर Coffee powder - 01 बड़ा चम्मच, हल्का गरम पानी Warm water - 1/4 कप, शक्कर Sugar - ...