Gajar Ka Halwa Recipe:
healthy recipes .no1
Gajar Ka Halwa Recipe:
सर्दियों में गाजर का हलवा देगा 'स्पेशल टेस्ट',
इस सिंपल तरीके से करें तैयार
गाजर के हलवे का स्वाद लेने का मन करने लगता है. विंटर में गाजर बाजार में नजर आने लगती है. गाजर का हलवा स्वादिष्ट होने के साथ ही पौष्टिक भी होता है. आइए जानते हैं
गाजर का हलवा रेसिपी (Gajar ka Halwa Recipe): विंटर सीजन में गाजर का हलवा मुंह में एक ‘स्पेशल स्वाद’ को घोल देता है. गर्मागर्म गाजर के हलवे की मिठास एक अलग ही मज़ा देती है. इतना ही नहीं पौष्टिकता के मामले में भी गाजर का हलवा किसी से कम नहीं हैं. यही वजह है कि सर्दियों में गाजर के हलवे की डिमांड काफी बढ़ जाती है. चाहे कोई पार्टी हो या फंक्शन गाजर का हलवा उसकी जान होता है. दरअसल गाजर का हलवा एक ऐसी स्वीट डिश है जिसे बच्चे हों या बुजुर्ग सभी काफी पसंद करते हैं और इसे चाव ले लेकर खाते हैं.आप अगर मीठा खाने के शौकीन हैं तो गाजर का हलवा आपके लिए एक परफेक्ट स्वीट डिश हो सकती है. बाजार की तर्ज पर ही आप घर पर स्वादिष्ट गाजर का हलवा बनाना चाहते हैं तो हमारी बताई रेसिपी आपकी काफी मदद कर सकती है. इससे आप आसानी से टेस्टी गाजर का हलवा तैयार कर सकते हैं.
गाजर का हलवा बनाने के लिए सामग्री
गाजर – 1 किलोमावा (खोया) – 1 कपदूध – 2 कपबादाम – 8-10काजू – 8-10पिस्ता – 8-10किशमिश – 1 टेबलस्पूनइलायची पाउडर – 1 टी स्पूनदेसी घी – 1/2 कपचीनी – 1 कप (स्वादानुसार)
गाजर का हलवा बनाने की विधि
स्वाद से भरपूर गाजर का हलवा बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले गाजर को पानी से धोकर एक सूती कपड़े से पोछ लें. इसके बाद गाजर को कद्दूकस कर लें. आप चाहें तो गाजर के छिलके उतारकर भी उसे कद्दूकस कर सकते हैं. अब काजू, बादाम, पिस्ता के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें. इसके बाद एक कड़ाही में दूध डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. इसके एक मिनट बाद दूध में कद्दूकस गाजर को डाल दें.
Comments
Post a Comment
Do leave your Comments