Bel Ka Sharbat Recipe in Hindi-बेल का शरबत बनाने की विधि –
Bel Ka Sharbat Recipe in Hindi-बेल का शरबत बनाने की विधि –
आज हम आपके लिए बेल का शरबत रेसिपी Bel ka Sharbat Recipe in Hindi लाए हैं। बेल Wood Apple के फल में प्रोटीन, फाॅस्फोरस, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, कैल्शियम, फाइबर, विटामिन सी, विटामिन बी पाया जाता है। यह पेट के लिये फायदेमंद होता है। बेल शरबत Bel Sharbat शरीर को ताज़गी से भर देता है। यह पाचन को ठीक करता है, कब्ज को दूर करता है। बेल शरबत Bel Sharbat शरीर को ठंडक प्रदान करता है और लू से बचाता है। इसीलिए लोग गर्मी में बेल का शरबत के फायदे, बेल का शरबत कैसे बनायें, Bel ka Juice kaise banta hai पूछते रहते हैं। इसलिए आप भी देर न करें और झटपट बेल का शरबत बनाने की विधि ट्राई करें। हमें उम्मीद है कि बेल का शरबत रेसिपी Bel ka Sharbat Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।
Servings: 4 person
Time: 10min
Difficulty: Easy
Read: 18 Mango Recipes in Hindi
Bel Ka Sharbat Recipe in Hindi
आवश्यक सामग्री : Ingredients for Bel ka Sharbat
बेल के फल_Wood Apple Fruit – 02 नग,
शक्कर_Sugar – 05 बड़े चम्मच,
भुना जीरा_Roasted cumin seed – 01 छोटा चम्मच,
सेंधा नमक/नमक_Salt – 01 छोटा चम्मच।[post_ads]
Read: 20 Summer Drinks in Hindi
बेल का शरबत बनाने की विधि : How to Make Bel ka Sharbat
बेल का शरबत रेसिपी Bel ka Sharbat Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले बेल को धो कर काट लें और एक बाउल में उसका गूदा निकाल लें।
इसके बाद गूदे से लगभग 2 गुना पानी डालें और अच्छी तरह मसलें, जिससे पूरा गूदा पानी में घुल जाए।
इसके बाद बेल के घोल को एक मोटे छेद वाली चलनी से छान कर फल के रेशे वगैरह निकाल दें।
अब छने हुए रस में चीनी डालें और उसे घोल लें। उसके बाद सेंधा नमक/नमक और भुना जीरा मिलाएं और अच्छी तरह से चला दें।
लीजिए बेल का शरबत बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपका बेल शरबत Bel Sharbat तैयार है। इसे सर्विंग गिलास में निकालें और आइस क्यूब डाल कर सर्व करें।
Comments
Post a Comment
Do leave your Comments