French toast recipe,फ्रेंच टोस्ट बनाने की विधि

 healthy recipes .no1






      French toast recipe, 

  फ्रेंच टोस्ट बनाने की विधि - 

आज हम आपके लिए फ्रेंच टोस्ट रेसिपी इन हिंदी French Toast Recipe in Hindi लाए हैं। ये स्‍वीट फ्रेंच टोस्ट Sweet French Toast है और खाने में बेहद लज़ीज़ होता है। इसीलिए लोग अक्‍सर हमसे How to Make French Toast in Hindi, French Toast Recipe Indian पूछते रहते हैं। आप भी फ्रेंच टोस्ट बनाने की विधि नोट करें और आज ही Recipe of French Toast in Hindi ट्राई करें। हमें यकीन है कि फ्रेंच टोस्ट रेसिपी इन हिंदी French Toast Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।

  • Servings: 2 person
  • Time: 15min
  • Difficulty: Easy

 Read- 151 Breakfast Recipes in Hindi




आवश्यक सामग्री : French Toast Ingredients

  • ब्रेड पीस_Bread slice – 08 पीस, 
  • अंडा_Egg – 03 नग,
  • दूध_Milk – 3/4 कप,
  • वनीला एसेंस_Vanilla essence – 01 छोटा चम्‍मच,
  • दालचीनी पाउडर_Cinnamon powder – 1/2 छोटा चम्मच,
  • शक्‍कर_Sugar – 06 छोटे चम्‍मच,
  • तेल_Oil – तलने के लिए।

Read- French Fries Recipe in Hindi

फ्रेंच टोस्ट बनाने की विधि : How to Make French Toast in Hindi

फ्रेंच टोस्ट रेसिपी इन हिंदी French Toast Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले अंडों को तोड़ कर एक बाउल में निकाल लें। अंडाें को अच्‍छी तरह से फेंट लें, जिससे वह एकसार हो जाएं। 

 

अब बाउल में दूध, वनीला एसेंस, शक्‍कर और दालचीनी पाउडर डालें और एक बार फिर फेंट लेें।


गैस पर फ्राई पैन रख कर गर्म करें। पैन गरम होने पर थोड़ा सा तेल डालें। तेल गरम होने पर गैस की आंच धीमी कर दें।


अब ब्रेड का एक पीस लेकर उसे अंडे के घोल में डिप करें और फ्राई पैन में रख कर फ्राई करें। जब ब्रेड की नीचे की लेयर अच्‍छी तरह से सिंक जाए, उसे पलट दें।


Read- 66 Snack Recipes in Hindi


पैन में आवश्‍यकता होने पर थोड़ा सा तेल और डालें और ब्रेड को अच्‍छी तरह से सेंक लें। इसी तरह से सारी ब्रेड को अंडे के घोल में डिप करके सेंक लें।


नमकीन फ्रेंच टोस्ट बनाने की विधि नमकीन फ्रेंच टोस्ट के लिए शक्‍कर के स्‍थान पर स्‍वादानुसार नमक और 1/4 छोटा चम्‍मच काली मिर्च पाउडर का इस्‍तेमाल करें। टोस्‍ट की बाकी विधि उपरोक्‍तानुसार ही रहेगी।


लीजिए, फ्रेंच टोस्ट बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपका स्‍वादिष्‍ट फ्रेंच टोस्ट French Toast तैयार है। इसे गर्मागरम सर्व करें और पूरे परिवार के साथ आनंद लें।


साथ ही आप हमारी पॉपुलर गुलगुला, बेसन पकोड़ा, खस्‍ता नमकपारा, मटर कचौरी, बनाना चिप्‍स रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको French Toast Recipe in Hindi की तरह ही जरूर पसंद आएंगी। 

Comments

ript:;">Below Post Responsive Ads code (Google Ads)

Popular posts from this blog

Mango falooda recipes-आम फालूदा

Missi Roti Recipe in Hindi-मिस्सी रोटी बनाने की विधि

Milk cake recipe-मिल्क केक रेसिपी - भारतीय दूध मिठाई रेसिपी

Trending Weekly

4/sgrid/recent